पलवल से टोटल टीवी और खबरें अभीतक न्यूज चैनल के संवाददाता ओमप्रकाश गुप्ता पर जानलेवा हमले के तहत मुकदमा दर्ज… आरोपी फरार… फिर भी टोटल टीवी और खबरें अभीतक पर चल रही हैं आरोपी के नाम से खबरें… पलवल जवाहर नगर कैप मार्किट के व्यापारी पर दोबारा हमला करने के मुख्य आरोपी संजय गुप्ता को अदालत ने 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है… आरोपी संजय गुप्ता को अलग-अलग 2 मामलों में दूसरी बार पेश किया गया क्योंकि दुकानदार मोहित बजाज पर 18 अप्रैल की सायं को दोबारा चाकू से कातिलाना हमला हुआ…
हमले के आरोप में संजय गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता और चन्दीराम गुप्ता सहित 5 लोगों के खिलाफ विभिन्न अपराधिक धाराओं में 19 अप्रैल को दूसरा मामला दर्ज किया गया… संजय गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया था… अदालत ने संजय गुप्ता को दफा 307, 120 बी व अन्य अपराधिक धाराओं में 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है… वहीं आरोपी टोटल टीवी, खबरें अभीतक का संवाददाता ओमप्रकाश गुप्ता और उसका भाई चंदी राम गुप्ता इस मामले में अभी भी फरार हैं… पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हैं और जल्द ही पुलिस को सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होने की उम्मीद है… लेकिन फिर भी जानलेवा हमले के आरोपी ओमप्रकाश गुप्ता के नाम से खबरें अभीतक और टोटल टीवी पर पलवल से लगातार खबरें चलाई जा रही हैं जबकि संवाददाता पर धारा 307 के तहत पलवल के कैंप थाने में 19 अप्रैल से मुकदमा दर्ज है…
एक मीडियाकर्मी द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित.