राजपुरा : डायरिया के चलते राजपुरा के एक पत्रकार की मौत हो गई। पत्रकार स्वर्ण सिंह भोला जालंधर से प्रकाशित होने वाले एक पंजाबी दैनिक से जुड़े हुए थे। डायरिया से पीडि़त होने के बाद उन्हें बीती शाम राजपुरा के सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया था। वहां से डाक्टरों ने उन्हें चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित अस्पताल में रेफर कर दिया, जहां बीती देर रात उनका निधन हो गया। स्वर्गीय भोला अपने पीछे माता जगीर कौर, धर्मपत्नी अमरजीत कौर, बहन जसविंदर कौर व इकलौते बेटे गुरकीरत सिंह को छोड़ गए हैं। शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। इकलौते बेटे गुरकीरत सिंह ने मुखाग्नि दी।
अंतिम संस्कार के समय पार्थिव शरीर पर उप मुख्यमंत्री की ओर से एसजीपीसी के सदस्य सुरजीत सिंह गढ़ी और सूचना व लोक संपर्क मंत्री की ओर से मार्केट कमेटी बनूड़ के चेयरमैन जसविंदर सिंह जस्सी, लोक संपर्क विभाग की ओर से डीपीआरओ ईशविंदर सिंह ग्रेवाल व डीपीआरओ मोहाली सुरजीत सिंह सैनी ने रीथ रखकर श्रद्धासुमन अर्पित की।