लखनऊ में डा. मत्स्येंद्र प्रभाकर ने हिन्दी दैनिक 'सिटी टाइम्स' में बतौर कार्यकारी सम्पादक ज्वाइन कर लिया है. इस अखबार के मुख्य कर्ता-धर्ता और सम्पादक शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी हैं. यह समाचार पत्र 'सिटी टाइम्स' जिसे एम.सी.आई.-5 मीडिया कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड ने कुछ महीने पहले ही अधिग्रहीत किया था.
अभी तक तीन राज्यों- उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड और दिल्ली में अपनी पहुंच रखता है. लखनऊ के अलावा गोरखपुर, इलाहाबाद, देहरादून और दिल्ली से एकसाथ प्रकाशित होने वाले 'सिटी टाइम्स' के अगले पड़ाव शीघ्र ही वाराणसी, कानपुर और फैज़ाबाद होंगे. सिटी टाइम्स का लखनऊ में सान्ध्य संस्करण भी प्रकाशित होता है. इसका अपना उर्दू रोज़नामा और मासिक पत्रिका भी इसी नाम प्रकाशित होती से है और शीघ्र ही पाक्षिक पत्रिका भी सभी के सामने होगी.
भड़ास तक सूचनाएं bhadas4media@gmail.com के जरिए पहुंचा सकते हैं.