बिहार के कटिहार के डीएम के महुआ न्यूज और इंडिया न्यूज के रिपोर्टरों से किसी अधिकारी के बात न करने के तुगलकी फरमान को बिहार राज्य सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने गंभीरता से लिया है. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रधान सचिव राजेश भूषण ने कटिहार के डीएम को कड़ा पत्र लिखा है तथा कहा है कि वे पत्रकारों से समन्वय बनाएं क्योंकि सरकार के कार्यों को आम जनता तक पहुंचाने के लिए मीडिया सशक्त माध्यम है.
राजेश भूषण ने लिखा है कि अगर मीडिया कोई भ्रामक/असत्य समाचार प्रकाशित-प्रसारित करता है तो उसके खंडन-प्रकाशनार्थ के लिए तत्काल जानकारी ब्यूरो प्रमुख/संपादक को भेजी जाए. इसके बाद भी अगर ससमय खंडन/प्रकाशन नहीं होता है तो इसकी सूचना उन्हें दी जाए ताकि उसके संबंध में मीडिया हाउस के खिलाफ भारतीय प्रेस परिषद, नई दिल्ली को समुचित कार्रवाई हेतु लिखा जाए.
नीचे सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रधान सचिव द्वारा जिलाधिकारी को लिखा गया पत्र –
इस खबर के बारे में जानने के लिए क्लिक करें – बिहार के एक डीएम का आदेश- महुआ न्यूज और इंडिया न्यूज के रिपोर्टरों से कोई अफसर बात न करे