डीएलए, गाजियाबाद से सूचना है कि सीनियर सब एडिटर इंदु शेखावत, रोहित शर्मा, सरकुलेशन से रामबीर सिंह और पिंटू रावल ने डीएलए छोड़ दिया है. फेसबुक पर इंदु शेखावत की पोस्ट के मुताबिक उन्होंने डीएलए को अलविदा कह दिया है, वे किस अखबार से जुड़ेंगे, इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है. रोहित शर्मा भी अखबार की तलाश में हैं. डीएलए, गाजियाबाद कार्यालय में संपादक के अलावा अब दो रिपोर्टर ही रह गए हैं.
भड़ास तक सूचनाएं [email protected] पर मेल करके पहुंचा सकते हैं.