आगरा से बड़ी खबर है कि 'दी केबल' के प्रबंध निदेशक प्रकाश गुप्ता के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो गया है. बताया जा रहा है कि प्रकाश गुप्ता ने प्रेस की आड़ में हाथरस के भीतर किसी जमीन पर कब्ज़ा ज़माने का प्रयास किया था, जिसमें दूसरे पक्ष ने न्यायालय की शरण ली. जिसके बाद कोर्ट ने प्रकाश गुप्ता के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी कर दिया. पत्रकारिता के बूते श्री गुप्ता न्यायालय में हाजिर नही हुए थे तथा आगरा के ब्यूरो चीफ ने उनसे यह कह दिया था कि पुलिस मीडिया का कुछ नहीं बिगाड़ सकती.
पर इस बात की पोल तक खुल गयी जब हाथरस पुलिस आगरा पहुँच गयी और उसने निदेशक प्रकाश गुप्ता के यहाँ छापेमारी की कार्रवाई की. इस दौरान पत्रकारिता की एक भी धौंस नहीं चली व डेन केबल का क्राइम रिपोर्टर व ब्यूरो चीफ पुलिस की आमद के खिलाफ समर्पण कर गए. बरहाल अब डेन केबल मे हड़कंप की स्थति है. मालिकान फरार हैं और डेन के अन्य प्रतिद्वंदी नेटवर्क मून सी व डीजी को डेन को घेरने का मौका मिल गया है.