यौन उत्पीड़न मैं फंसे तहलका डॉटकॉम के मुख्य संपादक तरुण तेजपाल के लिए कानूनी मुश्किलें तो थीं ही लेकिन अब उनका सामाजिक बहिष्कार भी शुरू हो गया है. आगरा में ताज लिटरेचर फेस्टिवल की आयोजन समिति ने लिए महोत्सव में तेजपाल को ना बुलाने का फैसला किया है. अगले माह आगरा के क्लार्कशिराज होटल में 12 से 14 दिसम्बर के बीच द्वितीय ताज लिटरेचर का फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है जिसमें देश विदेश के लेखक शामिल होंगे. इसमें तरुण तेजपाल को भी आमंत्रित किया गया था.
आगरा में होने वाले इस साहित्यिक आयोजन के लिए मार्क टली, एमजे अकबर सहित डेढ़ दर्जन से अधिक लेखकों की सहमति मिल चुकी हैं. इस कार्यक्रम का उद्घाटन फिल्म अभिनेत्री शर्मिला टैगोर करेंगी. इस आयोजन में तरुण तेजपाल को भी आना था लेकिन जैसे ही उनके खिलाफ अपने सहकर्मी से यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज हुआ आयोजन समित ने एक बैठक कर आयोजन से उनका बहिष्कार कर दिया ताकि आयोजन में किसी तरह का विवाद ना उत्पन्न हो. आयोजकों ने इस घटना को शर्मनाक भी बताया. इससे पहले तरुण तेजपाल का प्रसार भारती में नामांकन रद्द किया जा चुका है.