यौन शोषण के आरोपों मे घिरे तरुण तेजपाल की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. गोवा के सीएम मनोहर परिकर ने कहा है कि तरुण पर गोवा में ही दर्ज किया जायेगा. एबीपी न्यूज से बातचीत में परिकर ने कहा है कि पुलिस इस घटना की जांच कर रही है कि क्या ये गोवा में घटी है अगर यह घटना गोवा में घटी है तो उनके खिलाफ यहां एफआईआर दर्ज होगी. वहीं दूसरी तरफ ये भी बातें निकल कर आ रही हैं कि तरुण ने पीड़िता से मामला दबाने की बात की थी.
तेजपाल पर तहलका की ही एक महिला सहकर्मी ने यौन दुर्व्यवहार के आरोप लगाये हैं. तहलका की मैनेजिंग डाइरेक्टर शोमा चौधरी को भेजे मेल में उसने कहा है कि उसके साथ तरुण तेजपाल ने गोवा के थिंक फेस्ट के दौरान तरुण ने एक फाइव स्टार होटल में उसके साथ दो बार यौन दुर्व्यवहार किया जिससे वह काफी डर गई थी. पहली बार उन्होंने 7 अक्टूबर की शाम को थिंक फेस्ट के उद्घाटन के बाद होटल की लिफ्ट में दुर्व्यवहार किया और अगले दिन फिर उसके साथ होटल में दुर्व्यवहार किया.
पीड़िता के करीबी ने कहा है कि उसने तुरन्त घटना के बारे में अपने तीन सहयोगियों को बताया. पीड़िता ने उनसे कहा था कि मैं ना सिर्फ आपकी बेटी की तरह हूं बल्कि आपकी बेटी की दोस्त भी हूं. गौरतलब है कि तेजपाल पीड़िता के पिता के साथ काम कर चुके हैं.
पीड़िता ने जब ये बात तेजपाल की बेटी को बताई तो तेजपाल बहुत नाराज हो गये थे. उन्होंने उसे मैसेज किया था कि तुमने उसे क्यूं बताया. तुम उसे ये समझाओ कि "ये सिर्फ नशे में किया गया एक मजाक था. केवल मजाक और कुछ नहीं." तेजपाल को भेजे जवाब में पीड़िता ने कहा था कि ये कोई मजाक नहीं था और ऐसा मेरे साथ दो बार हुआ. मेरे साथ बहुत बुरी चीजें हुईं और मैं नशे में नहीं थी. मैने आपको बार-बार रोकने की कोशिश की थी.
पीड़िता ने शोमा चौधरी को भेजे मेल में तेजपाल के इस मैसेज का जिक्र करते हुए कहा था कि ये नशे में नहीं था. नशे में कोई दो दिन में दो बार दुर्व्यवहार नहीं करता और नशे मे कोई किसी के कपड़े नहीं फाड़ देता और तब जब आपको ऐसा करने से रोका जा रहा था.
पीड़िता ने कहा था कि उसे लगता है कि तेजपाल की बेटी ने इसके लिए उन पर बहुत नाराज थी. इस घटना के बाद तरुण बहुत नाराज हो गये थे उन्होंने उसे कहा कि मैं ये विश्वास नहीं कर सकता कि तुम छोटी छोटी बातें भी उसे जाकर बता दोगी.