तरुण तेजपाल ने गोवा पुलिस के साथ जांच में फिर कहा कि उनके और आरोप लगाने वाली महिला पत्रकार के बीच जो कुछ हुआ वह आपसी सहमति से हुआ था. गोवा पुलिस के एक जांच अधिकारी ने ये बातें कही. पुलिस उपाधीक्षक सैमी टावारेस की देखरेख में जांच अधिकारी सुनीता सावंत के नेतृत्व वाली गोवा पुलिस की अपराध शाखा की एक टीम तेजपाल के बयान ले रही है.
नाम ना बताने की शर्त पर जांच अधिकारी ने कहा कि तेजपाल का कहना है कि जो कुछ हुआ आपसी सहमति से हुआ. उन्होंने लड़की के द्वारा बताई गई घटना की पुष्टि की है सिवाय इसके कि यह जोर जबर्दस्ती से किया गया. तेजपाल का कहना है कि जो भी हुआ आपसी सहमति से हुआ. वहीं जांच अधिकारी ने कहा कि तेजपाल ने आरोपी और शोमा चौधरी को मेल भेजने की बात स्वीकार की है.
पुलिस का कहना है कि हमें तेजपाल से पूछताछ करने के लिए बड़ी मुश्किल से कुछ ही समय मिल जाता है. उनका अधिकांश समय तो गोवा मेडिकल कालेज की जांच प्रयोगशालाओं में आने-जाने और जांच में ही निकल जाता है. गोवा मेडिकल कालेज ने उन्हें तीसरे दौर की जांच के लिए बुलाया है. जांच टीम का कहना है कि वह उनकी रिमांड की अवधि बढ़ाये जाने की मांग करेगी.