Dinesh Mansera : मुझे बद्रीनाथ से, विकास जुगरान ने बताया की यहाँ निजी कंपनियों के हेलीकाप्टर आते थे, उनके पास लिस्ट होती थी और वो अपनी सूची अनुसार लोगो को बैठा के ले जाते थे. विकास खुद बद्रीनाथ में हवाई सेवा बुकिंग का काम भी करते है. वे कहते हैं उनके विमान भी ऐसा सब कुछ हेड ऑफिस के आदेश पर कर रहे थे… तो क्या ऐसे निकाल ले गए नरेन्द्र मोदी अपने गुजरातियों को?
एनडीटीवी से जुड़े दिनेश मानसेरा के फेसबुक वॉल से.