इंदौर दंबग दुनिया के दो और रिपोर्टरों ने दबंग के विनोद शर्मा से प्रताड़ित होकर नोकरी छोड़ दी है. दबंग के वरिष्ठ रिपोर्टर सुधीर शिंदे के नौकरी छोड़ने के बाद ही एक ओर सीनियर रिपोर्टर उमेश रावलिया और श्याम दांगी ने भी दबंग दुनिया को अलविदा कह दिया है.
बताया जाता है कि इन्हें भी दबंग दुनिया अखबार के मालिक किशोर वाधवानी के खास गुर्गे विनोद शर्मा ने तंग कर दिया था और संस्था में मानसिक रूप से प्रताड़ित भी करता था. ये सभी बातें दबंग के मालिक को पता होने के बाद भी वह धृतराष्ट जैसे बने हुए हैं ओर विनोद के मोह में पागल हुए पड़े हैं. गौरतलब है कि विनोद के चलते संस्था के कई अच्छे रिपोर्टर वहां से काम छोड़ कर चले गये हैं. उसके बाद भी किशोर का विनोद प्रेम नहीं जा रहा है.
दबंग में लगेंगे कैमरे
दबंग दुनिया के मालिक ने अपने अखबार के रिपोर्टरों और संपादकीय विभाग पर नजर रखने के लिये कैमरे लगाने का मन बनाया है. पिछले कुछ दिनों से अखबार से लोगों का जाना ओेर आफिस की व्यवस्था ठीक नहीं होने के चलते मालिक किशोर वाधवानी काफी मायूस हैं जिसके चलते अब वह तीसरी नजर से वहां के लोगों पर नजर रखेंगे. वैसे उन्हें कैमरे लगाने की सलाह भी उनके ही अखबार के चीफ रिपोर्टर ने दी है. वह अपने सेठ की चापलूसी के लिये कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते हैं. देखते हैं दबंग में नया सिलसिला कितने दिनों तक चलता है.
इंदौर से एक पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित.