पत्रकार कभी रिटायर नहीं होता. इसे सच साबित कर दिखाया है दिव्या भूषण मिश्रा ने. रांची से प्रकाशित रांची एक्सप्रेस अखबार से दो दिन पहले दिव्या भूषण मिश्रा रिटायर हुए. करीब चालासी वर्षों से मीडिया में सक्रिय मिश्रा जी ने रिटायरमेंट के दो दिन बाद ही आज से नई पारी की शुरुआत कर दी है. वे 'हिंदुस्थान समाचार' से जुड़ गए हैं. मिश्रा जी रांची में ही रहते हुए इस न्यूज एजेंसी के लिए काम करेंगे.
भड़ास तक सूचनाएं bhadas4media@gmail.com के जरिए पहुंचा सकते हैं.