India News पर केजरीवाल और 'आप' की खिंचाई चल रही है. मंच पर 'आप' की टोपी पहने जो व्यक्ति बैठा है वह शिवसेना का प्रभात वालिया है. जंतर-मंतर पर दर्जनों प्रदर्शन शिवसेना के लिये कर चुका है. पता चला है कि यह प्रभात वालिया कई बार तिहाड़ आ-जा चुका है धोखाधड़ी के मामलों में. इंडिया न्यूज चैनल बीजेपी के लिये फर्जी विरोध फर्जी विद्रोह और फर्जी खबरें गढ़ता रहता है.
'आप' की ओर से एक फर्जी प्रवक्ता प्रभात वालिया भी बैठाया जाता है जिसका नाम अधिकृत प्रवक्ताओं की नेट पर मौजूद लिस्ट में नहीं है. उसे यह भी नहीं मालूम कि कंधमाल के प्रत्याशी का टिकट तीन दिन पहले ही वापस लिया जा चुका है. इसी इंडिया न्यूज चैनल पर विधानसभा चुनाव में वोटिंग से ठीक पहले एक फ़र्ज़ी स्टिंग और अन्ना की चिट्ठी जारी की गई थी.
लगता है दीपक चौरसिया देश का सबसे बड़ा फर्जी पत्रकार और इंडिया न्यूज चैनल देश का महा फ्रॉड न्यूज चैनल का खिताब बटोरने की रेस में सबसे आगे हैं. फिलहाल तो दीपक चौरसिया को इंडिया न्यूज चैनल पर फर्जी प्रवक्ता बिठाने के लिए सभी को मिलकर शेम शेम कहना चाहिए…
फेसबुक से.