जी न्यूज से इस्तीफा देने वाले तीन लोगों ने इंडिया टीवी का दामन थाम लिया है. जी न्यूज में आउटपुट एडिटर के तौर पर जिम्मेदारी निभाने वाले दीप उपाध्याय इंडिया टीवी में आउटपुट हेड के पद पर ज्वाइन किया है. जी न्यूज में इनपुट हेड रहे मोहित शंकर इंडिया टीवी में भी इसी पद पर आए हैं. इन दोनों के साथ राजीव रंजन भी इंडिया टीवी से जुड़ गए हैं. उन्हें चैनल में स्पेशल करेस्पांडेंट बनाया गया है. राजीव जी न्यूज के साथ भी इसी पद पर कार्यरत थे. दीप और मोहित जी न्यूज के साथ लंबे समय से जुड़े हुए थे.
उल्लेखनीय है कि इंडिया टीवी में कम सैलरी और काम के दबाव तथा कार्यालय दूर होने के चलते तमाम लोग इस्तीफा देकर दूसरे चैनलों में जा चुके हैं. इसलिए इस चैनल में कर्मचारियों की कमी है. इसलिए इंडिया टीवी प्रबंधन ने जी न्यूज से इस्तीफा देने वाले तीनों पत्रकारों को अपने साथ जोड़ लिया.