अमेरिका की मशहूर मैग्जीन दी न्यू यार्कर में टाइम्स आफ इंडिया के मालिकों जैन बंधुओं के बारे में नौ पेज की स्टोरी छपी है. इस स्टोरी के जरिए जैन बंधुओं का असली चेहरा सामने आया है. वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैय्यर तक ने इस स्टोरी पर अपनी लंबी प्रतिक्रिया दी है, जिसे आप भड़ास पर ही पढ़ चुके हैं.
मूल आलेख इसलिए उपलब्ध नहीं हो पा रहा था क्योंकि दी न्यू यार्कर मैग्जीन की आनलाइन वेबसाइट पर संपूर्ण स्टोरी पढ़ने के लिए डिजिटल सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा और इसके लिए डालर देने होंगे. लेकिन भड़ास के एक पाठक ने भड़ास तक पूरी स्टोरी पहुंचा दी है, जिसे आप तक बिलकुल फ्री में पहुंचाया जा रहा है. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके स्टोरी डाउनलोड करें, पढ़ें.
दी न्यू यार्कर मैग्जीन में टीओआई के मालिकों के बारे में प्रकाशित संपूर्ण स्टोरी
इस प्रकरण से जुड़ी अन्य स्टोरी और कुलदीप नय्यर की टिप्पणी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें– toi tny