बिजनौर में हुए एक सड़क हादस में वरिष्ठ पत्रकार दिलावर सिंह चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेरठ रेफर कर दिया। वे बिजनौर से अपनी बाइक पर सवार होकर नहटौर जा रहे थे। कलक्ट्रेट के निकट स्थित साकेत कालोनी निवासी वरिष्ठ पत्रकार दिलावर सिंह चौहान बुधवार को किसी काम से बाइक पर सवार होकर जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क पर एक जानवर को बचाने की कोशिश में उनकी बाइक फिसल गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों ने घटना की सूचना 108 एम्बुलेंस और उनके परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे एंबुलेंस से उनके परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताला में भर्ती कराया। दिलावर सिंह चौहान की गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें मेरठ रेफर कर दिया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।