मुंबई से खबर है कि सहारा समय के वरिष्ठ पत्रकार मनोज भोइर एक सड़क हादसे में घायल हो गए, जबकि उनका पुत्र बाल बाल बच गया. उनके बाएं पैर में फैक्चर हुआ है. बताया जा रहा है कि मनोज अपने पांच साल के पुत्र को स्वीमिंग कराकर घर वापस लौट रहे थे कि वडाला रोड के पास उनका एक्सीडेंट हो गया. उनके पैर में काफी चोट आई. डाक्टरों ने जब उनके पैर का एक्सरे किया तो पैर में फ्रैक्चर होने की बात सामने आई. प्लास्टर करने के बाद डाक्टरों ने उन्हें छह सप्ताह आराम करने की सलाह दी है.