Vikas Verma : दूरदर्शन वालों की वेबसाइट पर जाब अपार्चुनिटी का एक पेज है. इस पेज www.ddinews.gov.in/Jobopportunity पर जाने पर एक जाब आफर दिखाई पड़ता है. पर इस जाब के लिए साफ तौर पर लिखा गया है कि आईआईएमसी के पास आउट लोग अप्लाई करें. लगता है दूरदर्शन वालो को मीडिया में सिर्फ एक ही कॉलेज दिखता है… और वो है IIMC… और इसका ताज़ा उदाहरण है ये विज्ञापन…
अरे डीडी वालो कभी ऑफिस से बाहर भी तो निकाल कर देखो… और भी मीडिया कॉलेज और स्टूडेंट्स है इस भारत में… दूरदर्शन वालों, इस तरह के बदतमीजी व भेदभाव भरे विज्ञापन न निकाला करो…
Vikas Verma के फेसबुक वॉल से