उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार डॉ.वीरेंद्र बर्तवाल ने देहरादून में न्यूज ट्रेस्ट आफ इंडिया मीडिया ग्रुप ज्वाइन कर लिया है। एन.ट़ी.आई. ग्रुप के हिंदी ओर अंग्रेजी में दैनिक और साप्ताहिक समाचार पत्र के अलावा अतुल्य उत्तराखंड मासिक पत्रिका भी है। इस समूह में डॉ. बर्तवाल को राजसत्ता एक्सप्रेस में संपादक का दायित्व मिला है। डॉ. बर्तवाल डेढ़ दशक से अधिक समय से मीडिया में हैं।
वे मसूरी टाइम्स, दैनिक हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, अमर उजाला में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं। पिछले साल उन्होंने दैनिक जागरण देहरादून में वरिष्ठ उपसंपादक पद से इस्तीफा दिया था और लोकभाषा पर काम कर रहे थे। इस बीच उत्तराखंड लाइव में उत्तराखंड प्रमुख का दायित्व भी देखते रहे। वे एक विश्वविद्यालय में भाषा और पत्रकारिता विभाग में गेस्ट फैकल्टी में प्राध्यापक भी हैं।