दैनिक जागरण, कानपुर से खबर आ रही है कि यहां कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र दुबे का निधन हो गया है. उनकी उम्र 65 साल थी. वे दैनिक जागरण में साहित्य संपादक थे. राजेंद्र दुबे के बारे में वरिष्ठ पत्रकार राजू मिश्रा ने फेसबुक पर श्रद्धांजलि देते हुए ये लिखा है:…
''रिटायरमेंट के बाद भी उनके अंदर तरुणाई को मात देती फुर्ती थी। हिन्दी पत्रकारिता में मनीआर्डर से लेकर चेक से पारिश्रमिक का दौर देखने वाले वह चुनिंदा शख्स थे। बड़े से बड़े लेखक का पता उन्हें रटा था। धरम करम के एक्सपर्ट लेखक पं. राजेंद्र दुबे जी कल कानपुर में नहीं रहे, हृदयाघात हुआ। परमात्मा राजेंद्र जी को अपने चरणों में जगह दे। राजेंद्र जी आप बहुत याद आएंगे। विनम्र श्रद्धांजलि।''