दैनिक जागरण प्रबंधन ने लंबे समय बाद मालिकों के अलावा किसी अन्य पत्रकार का नाम प्रिंट लाइन में डालना स्वीकार कर लिया है. स्टेट एडिटर्स का नाम प्रत्येक प्रदेश में दैनिक जागरण प्रिंट लाइन में प्रकाशित करने का फैसला प्रबंधन ने लिया है. मीनाक्षी शर्मा को हरियाणा और पंजाब का स्टेट एडिटर बनाया गया है. इन प्रदेशों में मीनाक्षी का नाम स्टेट एडिटर के रूप में प्रिंट लाइन में जाएगा.
बिहार में शैलेंद्र दीक्षित स्टेट एडिटर के रूप में प्रिंट लाइन के हिस्से होंगे. झारखंड में कमलेश रघुवंशी का नाम स्टेट एडिटर के बतौर जागरण अखबार की प्रिंटलाइन में प्रकाशित होगा. हिमाचल प्रदेश में रचना और उत्तराखंड में कुसुम कौटियाल का नाम स्टेट एडिटर के रूप में देने का फैसला लिया गया है. इस पूरे मामले में एक बात काफी दिलचस्प है कि दैनिक जागरण में अब करीब तीन महिला पत्रकारों का नाम स्टेट एडिटर के रूप में जाएगा. यह महिलाओं के लिए सम्मान की बात है.
भड़ास तक सूचनाएं [email protected] पर मेल करके पहुंचा सकते हैं.