खबर है कि दैनिक जागरण जींद के चीफ रिपोर्टर योगेंद्र गुप्ता का आज निधन हो गया. वे पिछले तीन महीने से गुड़गांव के मेदांता हास्पिटल में भर्ती थे. एक सड़क हादसे में बुरी तरह जख्मी होने के बाद मेदांता में उनका इलाज चल रहा था. युवा पत्रकार योगेंद्र गुप्ता को बचाया नहीं जा सका. उनके निधन पर जागरण के पत्रकारों, शुभचिंतकों और पत्रकार संगठनों ने शोक व्यक्त किया है.
आज समाज, अंबाला अखबार के सीनियर सब एडिटर पंकज कर्मवाल के पिता किशन राम जी का निधन हो गया है. सड़क हादसे के कारण किशन राम जी की जान गई. वे पिचहत्तर साल के थे. उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव अंबाला के नाहरा में किया गया. स्थानीय स्तर पर राजनीति में सक्रिय किशन राम जी के सड़क हादसे में निधन पर आज समाज के संपादक अजय शुक्ल ने दुख व्यक्त किया है.