दैनिक भास्कर, राजस्थान से तीन लोगों के तबादले की सूचना है. दैनिक भास्कर, अलवर में कार्यरत सौरभ सिंह का तबादला कर उन्हें धौलपुर का नया ब्यूरो चीफ बनाया गया है. सौरभ ने धौलपुर जाने के बारे में जानकारी अपने फेसबुक वॉल के जरिए अपने जानने वालों को दे दी है.
अभी तक धौलपुर के ब्यूरो चीफ के रूप में काम देख रहे प्रमोद कल्याण को भरतपुर का ब्यूरो चीफ बनाया गया है. भरतपुर में तैनात मुकेश चतुर्वेदी को अलवर बुला लिया गया है. मुकेश को अलवर में क्या काम दिया जाएगा, यह अभी तय नहीं हो पाया है.
मीडिया में उठापटक और फेरबदल की जानकारी भड़ास तक आप [email protected] के जरिए पहुंचा सकते हैं.