लुधियाना से खबर है कि दैनिक भास्कर में न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत नवीन गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है. वे पिछले पांच वर्षों से दैनिक भास्कर, लुधियाना में कार्यरत थे. वे नई पारी लुधियाना से नए लांच होने जा रहे अखबार ''पंजाब की शक्ति'' के साथ करने जा रहे हैं. बताया जाता है कि उन्हें इस अखबार का एडिटर बनाया गया है. इस अखबार की लांचिंग का जिम्मा जनरल मैनेजर हर अमृत चहल को दिया गया है जो लांचिंग एक्सपर्ट माने जाते हैं. चहल ने दैनिक भास्कर और दैनिक जागरण के कई संस्करणों का लांच कराया है.
पंजाब की शक्ति अखबार से कई अन्य लोग भी जुड़ने वाले हैं. दैनिक भास्कर, लुधियाना के डिप्टी न्यूज एडिटर देशपाल सिंह संधू, चीफ फोटो जर्नलिस्ट जेएस ग्रेवाल, प्रिंस नारंग आदि इस्तीफा देकर इस नए अखबार से जुड़ रहे हैं. पंजाब की शक्ति अखबार के प्रकाशन के लिए प्रबंधन ने खुद का प्रिंटिंग प्रेस लगवा लिया है. करीब छह महीने बाद इस अखबार के लांच होने की संभावना है.