दैनिक भास्कर, उदयपुर से खबर है कि संपादकीय टीम में फेरबदल किया गया है. वरिष्ठ पत्रकार संजय गौतम को प्रमोट करते हुए चीफ रिपोर्टर बना दिया गया है. डेस्क पर तैनात विपिन गांधी को एक फिर से रिपोर्टिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. अब तक क्राइम की जिम्मेदारी संभाल रहे नरेंद्र पुर्बिया को जिला परिषद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. नरेंद्र अब ये बीट कवर करेंगे. वहीं इस बीट पर काम कर रहे नारीश्वर राव को क्राइम की जिम्मेदारी सौंपी गई है. संभावना जताई जा रही है कि अभी कुछ और बदलाव किए जा सकते हैं.
दैनिक जागरण, ललितपुर से खबर है कि ब्यूरोचीफ अजय तिवारी नीलू ने इस्तीफा दे दिया है. वे इस अखबार से पिछले दो दशक से जुड़े हुए थे. उनके इस्तीफा देने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि वे जल्द ही किसी अखबार से अपनी नई पारी शुरू करने वाले हैं. फिलहाल अजय के जाने के बाद झांसी से कंचन कुमार को भेजा गया है. वे ही अभी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.