दैनिक भास्कर के नोएडा कार्यालय में पत्रकारों ने धूमधाम से होली मनाई. एक दूसरे को गुलाल मलने के साथ जमकर हंसी ठिठोली भी हुई. इस दौरान पत्रकारों ने रस्साकस्सी जैसे खेल का भी आनंद उठाया. समूचा कार्यालय होलीमय नजर आया. पत्रकार एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. होली मनाने में जूनियर सीनियर की दीवारें टूटी नजर आईं. सभी ने रंगोत्सव का जमकर आनंद उठाया. खाने-पीने का दौर भी चला.
काम के साथ ही होली मनाए जाने के चलते पत्रकारों ने कुछ समय के लिए ही सारा तनाव कहीं दूर छोड़ दिया. खुशी सभी के चेहरों पर साफ देखी और पढ़ी जा रही थी. नीचे होली की दास्तान कहतीं कुछ तस्वीरें….
अगर अन्य अखबारों या चैनलों के कार्यालय में पत्रकारों ने होली मनाया तो वे अपना फोटो भड़ास के पास bhadas4media@gmail के माध्यम से भेज सकते हैं. उन्हें भी प्रकाशित किया जाएगा.