वरिष्ठ पत्रकार डीएन चतुर्वेदी का फरीदाबाद में हार्ट अटैक से निधन हो गया. वे 70 साल के थे. डीएन चतुर्वेदी द ट्रिब्यून के साथ 34 सालों तक जुड़े रहे. वे फरीदाबाद में अखबार के स्पेशल करेस्पांडेंट के पद से रिटायर हुए थे. डीएन चतुर्वेदी जम्मू में द ट्रिब्यून के पहले स्टाफ करेस्पांडेंट थे. उसके बाद उनका तबादला 1980 में जालंधर के लिए हो गया. उसके बाद वे फरीदाबाद भेज दिए गए तब से यही रह रहे थे. यहीं पर उन्होंने अपने परिवार को सेटल कर लिया था. इन्होंने कभी भी पत्रकारिता के मूल्यों से समझौता नहीं किया.
डीएन चतुर्वेदी का अंतिम संस्कार फरीदाबाद में ही किया गया. उनका अंतिम संस्कार फरीदाबाद में ही किया गया. डीएन चतुर्वेदी के निधन पर पत्रकारों ने गहरा शोक व्यक्त किया है तथा इस मुश्किल घड़ी में उनके परिवार को दुख सहने की क्षमता देने का भगवान से प्रार्थना की है.