दैनिक जागरण, कोलकाता से पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले जयप्रकाश ने नईदुनिया, रायपुर को गुडबाय बोलकर सन्मार्ग, कोलकाता के साथ नई पारी की शुरुआत की है. वे यहाँ नेशनल डेस्क की जिम्मेदारी संभालेंगे. जयप्रकाश दैनिक हिन्दुस्तान, कोलकाता में भी रहे. नईदुनिया, रायपुर में नईदुनिया स्टेट ब्यूरो में वे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रहे थे. जागरण द्वारा नईदुनिया को ख़रीदे जाने के बाद जेपी का तबादला बस्तर हुआ था लेकिन बस्तर जाने के बजाय वे कोलकाता लौट गए. जेपी कोलकाता जागरण ज्वाइन कर घर वापसी करना चाहते थे. जागरण की बात पक्की हो गयी थी लेकिन नईदुनिया से इस्तीफा नहीं देने के कारण जागरण में वापसी नहीं हो पाई.
मीडिया से जुड़ी कोई भी सूचना bhadas4media@gmail.com के जरिए भड़ास तक पहुंचा सकते हैं. भेजने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा.