महाराजगंज। नेपाल में पाकिस्तान के द्वारा रची जा रही भारतीय अर्थ व्यवस्था पर कुठाराघता की एक और कोशिश नेपाली पुलिस ने नाकाम कर दी। नेपाली पुलिस ने नवल परासी के मदारबाबा मेला से नकली भारतीय मुद्रा का लेनदेन कर रहे चार भारतीय नागरिकों को हिरासत में लिया है। सीमावर्ती नेपाली जिला नवलपरासी में एक माह से जारी मदारबाबा मेला में पहुंचे भारतीय नागरिकों को वहां एक दुकान पर नकली नोट देने पर पुलिस ने हिरासत में लिया।
पुलिस के अनुसार पकडे़ गए चारों लोग बिहार के पश्चिम चंपारण जिला के बेतिया गांव के पिंटू यादव भेडिहारी के विजय विन, मोटन राय और हरिनगर के बवाली राय हैं। पुलिस ने चारों भारतीय नागरिकों को जिला पुलिस कार्यालय, नवलपरासी भेज दिया है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। महाराजगंज जनपद के नेपाली गाँवो में आईएसआई ने अपना नेटवर्क बना डाला है, जहां से इस काम को भोली भली जनता के सहारे अंजाम दिया जाता रहता है। वही भारतीय सीमा में बसे कुछ संदिग्ध इस काम को संरक्षण देने में लगे हुए हैं। दिन प्रतिदिन भारत नेपाल की सीमा संदिग्धों की मददगार साबित होती दिख रही है।
महाराजगंज से अरुण कुमार वर्मा की रिपोर्ट.