रांची स्थित झारखंड-बिहार के रीजनल न्यूज चैनल नक्षत्र न्यूज से चैनल हेड परिवेश वात्सायन ने इस्तीफा दे दिया है. परिवेश काफी दिनों से प्रबंधन से नाराज चल रहे थे. इस नाराजगी की वजह प्रबंधन द्वारा चैनल की दुर्दशा पर ध्यान ना देना बताया जा रहा है.
नक्षत्र न्यूज में कर्मचारियों को चार महीने से एक पैसा वेतन नहीं दिया गया है जिसकी वजह से कर्मचारी स्ट्राइक पर हैं. कई कर्मचारी इस्तीफा दे चुके हैं और कुछ बकाया भुगतान को लेकर प्रबंधन पर दबाव बना रहे हैं. चैनल की हालत बहुत खराब है और पिछले एक सप्ताह से चैनल कहीं दिख नहीं रहा है.
आंदोलन कर रहे लोगों को चैनल हेड परिवेश वात्साययन का पूरा सहयोग मिल रहा था. परिवेश ने झारखंड स्थापना दिवस पर भी प्रबंधन पर कर्मचारियों को वेतन ना देने पर इस्तीफा देने को कह दिया था. लेकिन उस समय प्रबंधन ने उन्हें इस्तीफा देने से रोक लिया था.