नवभारत टाइम्स, गाजियाबाद से सूचना है कि यहां के ब्यूरो चीफ राकेश पाराशर रिटायर हो गए हैं. उनकी जगह पर संजय श्रीवास्तव को ब्यूरो चीफ का कार्यभार मिला है. संजय के ब्यूरो चीफ बनने के बाद से आफिस में अंदरुनी राजनीति तेज हो गई है. लंबे से कार्यरत लोग खुद को उपेक्षित और प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं. पुराने लोगों का आरोप है कि नवभारत टाइम्स के गाजियाबाद कार्यालय में ब्यूरो चीफ संजय श्रीवास्तव मनमानी कर रहे हैं. मौजूदा रिपोर्टरों से आए दिन किसी न किसी बात पर झगड़ा होता रहता है. नए लोगों को आफिस में इंट्री दिलाने की भी कोशिशें हो रही हैं.
हिंदुस्तान, बरेली से खबर है कि साजिद रजा खां ने इस्तीफा देकर दैनिक जागरण, बरेली ज्वाइन कर लिया है. इन्हें जागरण में सब एडिटर बनाया गया है. साजिद ने शाहजहांपुर में तैनाती के दौरान जलती ट्रेन से डाक्टर दंपत्ति को बचाया था. इस नेक काम पर संपादक शशि शेखर ने उन्हें आउट आफ टर्न प्रमोशन दिया था. उसके बाद उन्हें शाहजहांपुर से बरेली बुला लिया गया था. वे तीन साल से हिंदुस्तान, बरेली से जुड़े हुए थे.