लखनऊ के अखबारी दुनिया में पिछले कुछ महीनों से हलचल मची हुई है. नवभारत टाइम्स के लखनऊ में लांच होने की तैयारियों के बीच यहां जमे जमाए बड़े अखबार परेशान हैं. दैनिक जागरण ने सिटी जागरण लांच करके अपने पाठक को खुद से जोड़े रखने की कवायद की तो अमर उजाला अपने माई सिटी को और अधिक तेवरदार बनाकर इसकी तोड़ तैयार की. हिंदुस्तान भी पहले कूपन स्कीम चलाकर पाठकों को अपने साथ जोड़े रखने की कोशिश की.
बताया जा रहा है इसके बावजूद इन तीनों बड़े अखबारों को एनबीटी के आने के चलते झटका लगने की उम्मीद है. नवभारत टाइम्स मात्र पचास रुपये में पांच महीने तक पाठकों को अखबार उपलब्ध कराएगा. यानी दस रुपये प्रति महीने के हिसाब से अखबार पाठकों को मिलेगा. बताया जा रहा है कि इसी डर के चलते तीनों बड़े अखबार परेशान हैं. इनामी योजना के बाद हिंदुस्तान ने शुक्रवार से आठ पेज का लखनऊ लाइव पुलआउट लांच किया है. पहले पेज पर शशिशेखर ने लखनऊ लाइव को लेकर छोटा सा भाषण भी दिया है.