खबर है कि कांग्रेस सांसद और उद्योगपति नवीन जिंदल भारत लौट आए हैं. उनके अपने घर पहुंचते ही सीबीआई की टीम भी पीछे पीछे उनके घर में घुस गई. सीबीआई वालों ने पिछली बार जिन आलमारियों, लाकरों आदि को सील किया था, उन्हें जिंदल के सामने खोला और वहां से सारे कागजात अपने साथ ले गए. बताया जा रहा है कि सीबीआई वालों ने जिंदल को पूछताछ करने के लिेए बुलाने की तैयारी की है.
पर बड़ा सवाल ये है कि जिंदल को सीबीआई ने अरेस्ट क्यों नहीं किया? सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस और केंद्र सरकार के इशारे पर सीबीआई व दिल्ली पुलिस जी ग्रुप और जिंदल ग्रुप के साथ अलग-अलग व्यवहार कर रही है. जिंदल की एफआईआर पर जी ग्रुप से जुड़े कई लोग अरेस्ट कर लिए गए लेकिन कोलगेट स्कैम में सीबीआई द्वारा मामला दर्ज किए जाने के बाद भी नवीन जिंदल की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. सूत्रों का कहना है कि जिंदल जल्द ही एंटीसिपेट्री बेल ले लेंगे और गिरफ्तारी की आशंका से भी दूर निकल जाएंगे.
… जारी ….
इसके आगे की खबरें