सुब्रत रॉय को आज भी सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत नहीं मिली। अब सुब्रत रॉय को अगली सुनवाई तक जेल में रहना होगा। मामले की अगली सुनवाई 3 अप्रैल को होगी। सहारा ग्रुप ने उनकी जमानत के लिए 10,000 करोड़ रुपये की रकम देने में असमर्थता जताई है। सहारा ग्रुप का कहना है कि सुब्रत रॉय और सहारा कंपनियों की नेटवर्थ जमानत की रकम से कम है।
बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था यदि सहारा ग्रुप द्वारा 10,000 करोड़ रुपए सेबी के पास जमा कर दिए जाते हैं तो सुब्रत रॉय को ज़मानत दे दी जाएगी।