26 जनवरी के दिन अल्फा ग्रुप के नेशनल न्यूज चैनल 'नेशन टुडे' को लांच करने की घोषणा सच साबित नहीं हुई. बताया जाता है कि चैनल की क्वालिटी सही न होने और फिनिशिंग टच न दिए जाने के कारण लांचिंग को टाल दिया गया. अब मध्य फरवरी में यह चैनल लांच होगा. चैनल के एडिटर इन चीफ शैलेश हैं जो आजतक में लंबे समय तक वरिष्ठ पद पर रह चुके हैं. शैलेश पर इस चैनल को खड़ा कर ले जाने की बड़ी जिम्मेदारी है जिसके कारण वह हर कदम फूंक फूंक कर रख रहे हैं. उन्होंने 'नेशन टुडे' को सफलता दिलाने को अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है.
उधर, चैनल से जुड़े कुछ लोगों का कहना है कि 26 जनवरी को चैनल की साफ्ट लांचिंग हो चुकी है लेकिन इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. 26 जनवरी के दिन चैनल को टेस्ट सिग्नल पर डाल दिया गया है. फरवरी मध्य में लांचिंग की घोषणा इसलिए की गई है ताकि तब तक चैनल चलाने में आ रही गड़बड़ियों को दुरुस्त किया जा सके और ठीक से ट्रायल हो जाए.