यूपी कैडर के आइपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने आज राष्ट्रीय महिला आयोग को वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी द्वारा यौन उत्पीडन पीड़ित नाबालिक बच्ची के विरुद्ध की गयी आधारहीन और आपतिजनक टिप्पणी के सम्बन्ध में प्रत्यावेदन प्रस्तुत किया है. आरोपी आशाराम बापू के वकील जेठमलानी ने कथित रूप से पीड़ित बच्ची के लिए यह कहा था कि वह एक गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं जो महिलाओं को पुरुषों की ओर आकर्षित करता है और इसकी पुलिस जांच होनी चाहिए.
ठाकुर ने कहा है कि देश के चोटी के अधिवक्ता द्वारा बिना आधार के इस प्रकार की गयी टिप्पणी अत्यंत आपत्तिजनक हैं क्योंकि यह ऐसे व्यक्ति द्वारा कही गयी है जिनका बड़ा सामाजिक रसूख है. यह पीड़ित बच्ची के साथ ही सम्पूर्ण महिला समाज के प्रति सार्वजनिक रूप से की गयी अनुचित टिप्पणी भी प्रतीत होती है. अतः उन्होंने ममता शर्मा, अध्यक्ष, राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा तत्काल इस प्रकरण की जांच करा कर नियमानुसार सभी विधिक कार्यवाही करने का अनुरोध किया है.