निशांत चतुर्वेदी आजतक जा रहे हैं. पता चला है कि वे डिप्टी एडिटर के पद पर आजतक ज्वाइन करेंगे. निशांत न्यूज एक्सप्रेस के चैनल हेड थे. विनोद कापड़ी के आने के बाद स्थितियां उनके अनुकूल नहीं रह गईं तो उन्होंने धैर्य के साथ दूसरे चैनलों में प्रयास शुरू किया और आजतक में उनकी बात बन गई. निशांत तेजतर्रार और प्रतिभाशाली एंकरों में शुमार किए जाते हैं. यही कारण है कि आजतक प्रबंधन ने उन्हें अपने यहां ज्वाइन कराने पर सहमति दी.
दीपक सेनगुप्ता फिर से न्यूज एक्सप्रेस वापस पहुंच गए हैं. वे चीफ टेक्निकल आफिसर के पद पर जिया न्यूज गए थे लेकिन जिया न्यूज की स्थितियां ठीक न देखकर और न्यूज एक्सप्रेस में वापसी का आफर पाकर लौटने में ही भलाई समझी. दीपक सेनगुप्ता न्यूज एक्सप्रेस में ग्रुप टेक्निकल हेड के पद पर कार्यरत हैं. दीपक टीवी मीडिया तकनीक की समझ रखने वाले प्रतिभाशाली मीडियाकर्मी हैं. इसके पहले वे साधना समेत कई न्यूज चैनलों में टेक्निकल हेड हुआ करते थे.
भड़ास तक अपनी बात bhadas4media@gmail.com के जरिए पहुंचा सकते हैं.