जागरण के चीफ जनरल मैनेजर निशिकांत ठाकुर और उनके साथ के लोगों ने डॉक्टर से मारपीट की है. घटना बिहार के सहरसा जिले की है. निशिकांत ठाकुर ने कुछ लोगों के साथ सहरसा के एक हास्पिटल में डॉक्टर के लेट आने की वजह से मारपीट की जिसमें डॉक्टर को काफी चोटें आई हैं.
निशिकांत ठाकुर अपनी बेटी की शादी के लिए अपने घर सहरसा गए हुए थे. वहां उनकी पत्नी की तबीयत अचानक खराब हो जाने पर निशिकांत और उनके साथ के कुछ लोग सहरसा में ही डॉक्टर आईडी सिंह के यहां इलाज के लिए गए. आईडी सिंह उस समय अपनी ड्यूटी पर नहीं थे. तब हिन्दुस्तान के ब्यूरो चीफ नवीन निशांत के कहने पर डॉक्टर को बुलवाया गया.
जब डॉक्टर आये तो निशिकांत के साथ वालों ने डॉक्टर से कहा कि इतनी लेट क्यूं आये हो. डॉक्टर ने बताया कि मेरी टाइमिंग नहीं थी लेकिन मैं आप लोगों के लिए ही आया हूं. डॉक्टर के सफाई देने के बाद भी निशिकांत के साथ वाले डॉक्टर से बदतमीजी करते रहे. जब डॉक्टर ने इसका विरोध किया तो इन लोगों ने डॉक्टर को मारा पीटा. जिले के डॉक्टर इस घटना से बहुत नाराज हैं और सभी इन सभी के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई करने की मांग पर अड़े हुए हैं.