कानपुर वाले भदौरिया का अखबार 'नेशनल दुनिया' कंगाल हो गया है. यहां तीन-तीन महीने से लोगों को तनख्वाह नहीं मिल रही. इन्हीं सब हालात के चलते चीफ जनरल मैनेजर अरुण सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. अरुण सिंह इसके पहले दैनिक जागरण, नोएडा में जनरल मैनेजर हुआ करते थे. अरुण ने देशबंधु, दिल्ली के साथ नई पारी की शुरुआत की है. उन्हें वाइस प्रेसीडेंट आपरेशंस का पद दिया गया है.
नेशनल दुनिया, मेरठ के लांचिंग एडिटर रहे श्रीकांत अस्थाना ने भी नेशनल दुनिया को गुडबाय बोल दिया है. अस्थाना का मेरठ से ट्रांसफर दिल्ली कर दिया गया था. दिल्ली आए अस्थाना ने अखबार को लगातार ट्रैक से उतरते और अंदरुनी हालत खराब देख अपना इस्तीफा प्रबंधन को सौंप दिया.
भड़ास को नई जानकारियों से अपडेट bhadas4media@gmail.com के जरिए कर सकते हैं. मेल भेजने वाले का नाम हमेशा गोपनीय रखा जाएगा.