खबर है कि नेशनल दुनिया के पूर्व कर्मियों को अभी तक उनका बकाया और पीएफ आदि नहीं दिया गया है. इसी मांग को लेकर कई कर्मी नेशनल दुनिया के कारपोरेट आफिस पहुंचे और सीओओ सुशील से मुलाकात की. घटना 16 जुलाई की है. बकाया और पीएफ आदि के मुद्दे पर कर्मियों की सीओओ संदीप से तीखी बहस और झड़प हुई. बातचीत इतनी बढ़ गई कि आफिस के कुछ कर्मियों को बीच-बचाव करने आगे आना पड़ा.
सभी पूर्व कर्मी अपने बकाया भुगतान की मांग कर रहे थे. कंपनी ने इन लोगों का पीएफ तो काटा पर इसे पीएफ आफिस जमा नहीं किया. इस बात को लेकर भी दोनों पक्षों में कहासुनी हुई. बाद में सीओओ संदीप ने सारी बोलते हुए कर्मियों से कहा कि उनका समस्त बकाया भुगतान सोमवार तक कर दिया जाएगा.
एक कर्मी द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित. अगर उपरोक्त बातों में कोई तथ्य गलत हो तो उसे नीचे दिए गए कमेंट बाक्स के जरिए करेक्ट करा सकते हैं या फिर [email protected] के जरिए सीधे भड़ास तक मेल भेज सकते हैं.