नेशनल दुनिया, गाजियाबाद से खबर है कि प्रबंधन ने यहां से कुछ लोगों का तबादला दिल्ली ऑफिस के लिए कर दिया है, जबकि एक पेज डिजाइनर को हटा दिया गया है. बताया जा रहा है कि रवि अरोड़ा के खास माने जाने वाले ये लोग अब काम में लापरवाही बरतने लगे थे. प्रबंधन ने काम में लापरवाही करने पर पेज डिजाइनर कुलदीप त्यागी से इस्तीफा मांग लिया. खबर है कि कुलदीप ने अपना इस्तीफा प्रबंधन को दे दिया है.
इसके अलावा गाजियाबाद कार्यालय में कार्यरत तीन पेज डिजाइनरों जितेंद्र कौशिक, लक्ष्मीकांत पटेल तथा बबीता आनंद का तबादला दिल्ली ऑफिस के लिए कर दिया गया है. संभावना जताई जा रही है कि इस तबादले से नाराज बबीता आनंद अखबार से इस्तीफा दे सकती हैं.