न्यूज़24 से नेहा बाथम ने इस्तीफा देकर आजतक चैनल के साथ नई पारी शुरू कर दी है. वे न्यूज़24 में काफी समय से थीं. नेहा से पहले सईद अंसारी और अंजना कश्यप न्यूज24 छोड़कर आजतक ज्वाइन कर चुके हैं.
लगभग एक सप्ताह पूर्व दैनिक सवेरा से इस्तीफा देने वाले रिपोर्टर नितिन सिंगला ने पंजाब से जल्द लांच हो रहे पंजाब की शक्ति का दामन थाम लिया है. वह बठिंडा में बतौर स्टाफ रिपोर्टर अपनी सेवाएं देंगे. नितिन सिंगला अब तक दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण व अमर उजाला में काम कर चुके हैं.
लखनऊ के हिंदुस्तान टाइम्स में प्रसार प्रबंधक रहे लालमणि तिवारी ने पुनः अवध प्रान्त न्यूज़ पेपर में वरिष्ठ प्रसार प्रबंधक का कार्यभार संभाल लिया है.