नोएडा : शहर के पॉश सेक्टरों में शामिल सेक्टर-15ए में बदमाशों ने मीडिया कर्मी के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश घर से लाखों रुपये कीमत का सामान चोरी कर ले गए। मीडियाकर्मी ने चोरी की शिकायत कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस से की है।
सेक्टर-15ए में किराये के मकान में अंकित गुप्ता रहे हैं। वह मूलरूप से अंबाला कैंट के रहने वाले हैं। कुछ दिनों पहले उनका परिवार अंबाला चला गया था। घर पर अंकित अकेला रह गया था। शुक्रवार दोपहर को वह घर का ताला लगाकर सेक्टर-16ए फिल्म सिटी में अपने न्यूज चैनल के आफिस चले गए थे। देर रात वापस लौटे, तो घर का ताला टूटा था और अंदर सारा सामान फैला था। घर से एलइडी, लैपटॉप, टेबलेट, यूएस डालर, सौ चांदी के सिक्के व अन्य सामान चोर चोरी कर ले गए। कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सेक्टर के प्रवेश द्वारों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। (साभार- दैनिक जागरण)