न्यूज एक्सप्रेस पर तीसरा बड़ा स्टिंग आज शाम प्रसारित होने जा रहा है, 'आपरेशन लोकसभा' के नाम से. दावा कहा जा रहा है कि यह स्टिंग वोट फिक्सिंग पर है. यह स्टिंग लोकसभा चुनाव 2014 पर केंद्रित है और इसे भारतीय चुनाव पर सबसे बड़ा खुलासा बताया जा रहा है.
इसका प्रसारण आज 11 अप्रैल की शाम छह बजे से न्यूज एक्सप्रेस चैनल पर किया जाएगा. इस स्टिंग को संयोजित करने वाली टीम में शामिल हैं जमशेद खान, सुशांत पाठक, निखिल कुमार दुबे आदि.
आपरेशन लोकसभा का प्रोमो आप इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं: http://goo.gl/oUGOKz
ज्ञात हो कि न्यूज एक्सप्रेस पर इससे पहले 'आपरेशन प्राइम मिनिस्टर' और 'आपरेशन मीडिया' नामक दो स्टिंग चलाए जा चुके हैं.
संबंधित खबर…