इसी महीने तीन दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी करने वाले चैनल न्यूज टाइम (जनसंदेश) से खबर है कि मई महीने में भी कई लोगों की बलि ली जाएगी. सूत्रों का कहना है कि इसके लिए लिस्ट भी फाइनल कर ली गई है. इस बार की लिस्ट में सीनियर लोग शामिल हैं. इस सभी को भी कास्ट कटिंग के नाम पर चैनल से बाहर किया जाएगा. पिछले कुछ समय से न्यूज टाइम अपने कर्मचारियों के लिए कत्लगाह बन गया है. इस महीने संपादकीय से 15, एडिटिंग से 9, कैमरा सेक्शन से 5 एवं टेक्निकल विभाग से 3 लोग शहीद कर दिए गए हैं.
वरिष्ठ लोग भी इस मामले में कुछ स्पष्ट कहने को तैयार नहीं हैं. हालांकि ऑफ द रिकार्ड चैनल के खर्च में कटौती की बात कही जा रही है. हालांकि बसपा की सरकार के जाने के बाद से ही इस चैनल के बंद होने की कयासबाजी लगाई जा रही है. सूत्र बताते हैं कि वरिष्ठ अपने खास लोगों से दूसरे चैनलों में अपना ठिकाना खोजने का संकेत दे चुके हैं. इसलिए आशंका जताई जा रही है कि यह चैनल जल्द ही बंद हो जाएगा. इसके बिकने की खबरें भी आ रही हैं.
चैनल पर चलने वाला टॉक शो प्राइम टाइम भी बंद कर दिया गया है. इस कार्यक्रम को चैनल के हेड सैयदेन जैदी होस्ट करते थे, परन्तु अब वे चैनल पर कम नजर आ रहे हैं. एजेंसियों से आने वाली फीड एवं न्यूज भी बंद कर दी गई है. काम करने के नाम पर बस गिने चुने कर्मचारी ही रह गए हैं. कई कर्मचारी खुद छोड़ कर चले गए थे. कुछ समय पहले बातचीत में सैयदेन जैदी ने कहा था कि हम छंटनी नहीं कर रहे हैं बल्कि जिनको मौका मिल रहा है, वो जा रहा है और रोक नहीं रहे हैं.