न्यूज नेशन चैनल से खबर है कि कोलकाता के कैमरामैन को बंधक बनाकर उससे जबरिया तबादला आदेश पर हस्ताक्षर कराने की कोशिश की गई. प्रबंधन के कुछ लोगों ने उसे धोखे से बुलाकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. न्यूज नेशन के कोलकाता ब्यूरो में रश्मिता बतौर रिपोर्टर तथा दीपांकर कांधीलाल कैमरामैन के रूप में काम करते हैं.
खबर है कि दीपांकर से कहा गया कि आप अपनी कैमरा यूनिट के साथ दिल्ली आइए, आपको यहां से कर्नाटक में चुनाव कवरेज के लिए भेजा जाएगा. दीपांकर जब दिल्ली पहुंचे तो उनसे जबरदस्ती रिजाइन देने या फिर दिल्ली रहकर नौकरी करने का दबाव डाला गया. सूत्रों का कहना है कि दीपांकर ने जब इस्तीफा देने या तबादला मानने से इनकार कर दिया तो उन्हें कई घंटों तक रोके रखा गया.
इस दौरान उन्हें डराया धमकाया गया. सूत्रों का कहना है कि दीपांकर बुरी तरह से डर गये. यह पता नहीं चल पाया है कि दीपांकर ने इस्तीफा देने वाले कागजात पर दस्तखत किया या नहीं. बताया जा रहा है कि कोलकाता पहुंचने के बाद दीपांकर इस मामले को लेकर लंबी लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.