भड़ास को मेल के जरिए मिली एक सूचना के मुताबिक सीनियर सब एडिटर पंकज वत्स ने अमर उजाला छोड़ दिया. वे गाजियाबाद से मेरठ ट्रांसफर किए जाने से खफा चल रहे थे. उन्होंने अब हिंदुस्तान के साथ नई पारी की शुरुआत की है. वे हिंदुस्तान, बरेली के साथ प्रिंसिपल रिपोर्टर के रूप में जुड़ गए हैं.
पंकज वत्स अमर उजाला में करीब तीन वर्षों से थे. गाजियाबाद में नए आए एडिटर विनीत सक्सेना से पंकज की नहीं निभी. इस कारण उनका ट्रांसफर कर दिया गया.
भड़ास तक आप भी अपनी बात सूचना जानकारी पहुंचा सकते हैं, [email protected] पर मेल करके…