हिमाचल में पंजाब केसरी से दो लोगों ने इस्तीफा दे दिया है. पालमपुर में तैनात राकेश ठाकुर और सौरभ सूद ने संस्थान को बाय कर दिया है. राकेश सब एडिटर तथा सौरभ रिपोर्टर के पद पर कार्यरत थे. दोनों लोगों ने अपनी नई पारी अमर उजाला, शिमला के साथ शुरू की है.
राकेश को यहां भी सब एडिटर बनाया गया है. वहीं सौरभ ने रिपोर्टर के रूप में ज्वाइन किया है. सौरभ की अमर उजाला के साथ यह दूसरी पारी है. इसके पहले भी वे अमर उजाला, जम्मू को अपनी सेवाएं दे चुके हैं. तब वे डेस्क पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे.