Tara Shanker : चरित्रहीन, मर्दवादी और बलात्कारी इंडियन नेवी! कितनी शर्मनाक बात है कि इंडियन नेवी में ऑफिसर्स की पार्टी में पत्नियों की अदला-बदली होती है ऐसे जैसे औरतें सिर्फ भोग विलास की कोई वस्तु हों! ऐसा पहली बार नहीं हुआ है…..ये सब बचपन से सुनता आ रहा हूँ!
किसी तरह हिम्मत जुटाकर JNU की एक स्टूडेंट ने जब अपने ही नेवी ऑफिसर हस्बैंड के खिलाफ आवाज़ उठाई तो पूरी नेवी और सरकार मामले को दबाने में लग गयी! और उलटे लड़की को फंसा कर उसे मारा-पीटा जा रहा है ताकि वो केस वापस ले ले क्योंकि उस पार्टी में नेवी के टॉप के ऑफिसर भी लिप्त पाए गए! Shame on you Indian Nevy! This is intolerable!
तारा शंकर के फेसबुक वॉल से.