लगभग आठ साल से लखनऊ की पत्रकारिता में सक्रिय देश दीपक सिंह ने सक्रिय पत्रकारिता को अलविदा कह कर अब पत्रकारिता शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं. देश दीपक ने अपनी नई पारी की शुरुआत महाराणा प्रताप संस्थान के पत्रकारिता विभाग में लेक्चरर के रूप में शुरू किया है. देश दीपक लखनऊ के कई अखबारों में सेवा देने के बाद न्यूज9, न्यूज18, जनसंदेश चैनल, चैनल वन, साधना टीवी समेत कई संस्थानों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वे अब भी स्वतंत्र रूप से कई न्यूज पोर्टलों एवं मैगजीनों में लिखते रहते हैं.